
-मण्डल रेल प्रबंधक ने उत्कृष्ट संरक्षा कार्य के लिए 17 कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
प्रयागराज, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मण्डल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के ‘संकल्प सभागार’ में संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने जिम्मेदारी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जिससे सम्भावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। आपके इसी तरह अच्छे एवं बेहतर कार्य से आपके साथी कर्मचारियों को अधिक अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। रेल का सुरक्षित और संरक्षित परिचालन हम सभी की जिम्मेदारी है।
पीआरओ ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों ने हाट एक्सल, फ़्लैट टायर, हैंगिंग पार्ट, हैवी ब्रेक बाइंडिंग, स्प्रिंग ब्रोकन असामान्य आवाज, यात्री का गाड़ी से गिरना जैसी घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही की जिससे सम्भावित दुर्घटनाओं को रोका जा सका। मण्डल रेल प्रबंधक से पुरस्कार प्राप्त करने वाले 17 कर्मचारी पॉइंट्समैन शंकरगढ़ आनन्द नारायण पटेल; ट्रेन मैनेजर गुड्स डीडीयू बुंदेल कुमार चौधरी; ट्रेन मैनेजर न्यू कानपुर विवेक कुमार; स्टेशन मास्टर भदान अभिषेक सिंह, ट्रेन मैनेजर गुड्स डीडीयू वकील यादव, ट्रेन मैनेजर गुड्स डीडीयू प्रिंस कुमार आनन्द, स्टेशन मास्टर पसहीकलां मुकेश कुमार यादव, पॉइंट्समैन कोसमा राजीव कुमार, पॉइंट्समैन सरसोग्राम सुजीत गोस्वामी,स्टेशन मास्टर इरादतगंज अमन कुमार सिंह, लोको पायलट प्रयागराज छिवकी अशोक कुमार पटेल,सहायक लोको पायलट प्रयागराज छिवकी राजकुमार मौर्या, सहायक मानिकपुर धर्मेन्द्र कुमार एवं संदीप कुमार, सहायक कानपुर प्रेम राज एवं मो. अहसान तथा सहायक प्रयागराज रविन्द्र कुमार रहे।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन मो. मुबश्शिर वारिस, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी यूसी शुक्ला,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक समन्वय आकांशु गोविल,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कोचिंग आकाश श्रीनेत्र, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय सीताराम प्रजापति, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर समन्वय प्रमोद कुमार एवं वरिष्ठ मण्डल मैकेनिकल इंजीनियर कोचिंग शिव सिंह , अन्य अधिकारी व निरीक्षक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
