Uttrakhand

सरोवरनगरी में बारिश संग लौटी ठंड

नगर में बारिश के दौरान बचकर निकलती युवती।

नैनीताल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मानसूनी बारिश को अलविदा करने के बाद मंगलवार को एक बार फिर सरोवरनगरी नैनीताल एवं आसपास के क्षेत्रों में रात्रि से दोपहर तक हल्की बारिश हुई। इससे नगर में इस मौसम में पहली बार ठंड महसूस की गयी।

झील नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी और इसके साथ इस वर्ष जनवरी माह से हुई कुल बारिश का आंकड़ा 2272 मिमी पर पहुंच गया है जो नगर में होने वाली औसत वर्षा 2500 मिमी से लगभग 225 मिमी कम है। झील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश गैड़ा ने बताया कि हालांकि वर्षा रुक गयी है, लेकिन बारिश के बंद होने के बाद अभी भी नैनी झील के जलागम क्षेत्र में सक्रिय हुए प्राकृतिक जल स्रोतों के कारण प्रतिदिन एक से डेढ़ इंच प्रतिदिन बढ़ रहा है। अलबत्ता दो दिन पूर्व झील के निकासी गेट बंद कर दिये गये हैं। वर्तमान में झील का जल स्तर उच्चतम स्तर 89 फिट से 10 इंच कम 88 फिट 2 इंच के स्तर पर है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top