West Bengal

लालबाज़ार डीडी के अधिकारी पर हमला, चार गिरफ्तार

हावड़ा, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के चटर्जीहाट थाना अंतर्गत एस. एन. गांगुली रोड स्थित एक आवासन परिसर के भीतर लालबाज़ार के एक अधिकारी को बुरी तरह पीटा गया। गंभीर रूप से घायल पुलिस अधिकारी को फिलहाल कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर हत्या के प्रयास, छेड़छाड़ समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत आवासन परिसर में मंगलवार तड़के हुई। आरोप है कि झगड़े के दौरान बाहरी लोगों को बुलाकर लालबाज़ार के डिटेक्टिव विभाग के सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह पर हमला किया गया। आरोप उसी आवासन के निवासी, रेस्टोरेंट मालिक मानस राय पर है।

पीड़ित अधिकारी की पत्नी ने आरोप लगाया कि मानस राय के रेस्टोरेंट के कुछ कर्मचारी आवासन में रहते हैं। सुरक्षा कारणों से उनसे पहचान पत्र जमा करने को कहा गया था। इसी बात पर विवाद हुआ और उसके बाद मानस ने बाहर से लोगों को बुलाकर हमला करवाया। यहां तक कि मुझे भी मारा-पीटा गया।

दूसरी ओर, मानस राय के परिवार का दावा है कि शुरुआत पुलिस अधिकारी ने ही की थी। मानस के भतीजे तुहिन राय ने कहा कि बिना किसी कारण हमारे कर्मचारियों पर हमला किया गया। इसके बाद ही स्थिति बिगड़ी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है। उसी आधार पर मानस राय समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना में और कौन शामिल था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top