Jharkhand

झारखंड में दो अक्टूबर तीन दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

रांची, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के अवकाश के कारण झारखंड के सभी बैंक मंगलवार से लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। बैंकिंग संघ की ओर से जारी सूचना के अनुसार मंगलवार को महाअष्टमी, एक अक्टूबर बुधवार को महानवमी-दशहरा एवं दो अक्टूबर गुरुवार को विजय दशमी और गांधी जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा। इस कारण राज्यभर में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।

इन तीन दिनों तक ग्राहकों को नकद लेन-देन और चेक क्लियरेंस जैसी सामान्य सेवाओं में असुविधा होगी। हालांकि एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई की डिजिटल सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी। बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे पहले से नकदी की व्यवस्था कर लें और जरूरी कार्य समय रहते निपटा लें, ताकि अवकाश के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top