नैनीताल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अधिवक्ता परिषद की देवभूमि उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल इकाई के तत्वावधान में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर को एक दिवसीय निःशुल्क कानूनी परामर्श शिविर प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक डीएसए मैदान के समीप गुरुद्वारा के पास आयोजित किया जाएगा।
शिविर में उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के द्वारा उपस्थित लोगों को न्याय से संबंधित सभी कानूनी सलाह और जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता परिषद की प्रदेश अध्यक्ष जानकी सूर्या द्वारा किया जाएगा।
शिविर को सफल बनाने में न्याय परामर्श केंद्र के प्रमुख अधिवक्ता विश्वकेतु वैद्य, सदस्य ममता आर्य, सुजाता चंद, रचित तिवारी, कमलेश बुदलाकोटी और पवन सनवाल की सक्रिय भूमिका रहेगी। इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता अजय बिष्ट, सीमा साह, राजेश शर्मा, गणेश कांडपाल तथा अधिवक्ता परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र अधिकारी, महामंत्री अनिल जोशी तथा अन्य पदाधिकारियों की भी कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
