HimachalPradesh

जिला खो-खो संघ: खिलाड़ियों को आनलाइन करवानी होगी रजिस्ट्रेशन

मंडी जिला खो-खो संघ की बैठक पदाधिकारी

मंडी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । खो-खो संघ द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। यह आनलाइन रजिस्ट्रेशन भारतीय खो-खो संघ की एप्प में किया जा सकेगा। जिला मंडी खो-खो संघ की सोमवार को जिलाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह बग्गी में हुई, जिसमें भारतीय खो-खो संघ के संयुक्त सचिव एवं हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के महासचिव एलआर वर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की।

बैठक में अक्तूबर माह के अंत व नवंबर माह में जिला व राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता एम एल एस एम कालेज सुंदरनगर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि जो भी खंड, क्लब व स्कूलों की टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती हैं, उन्हें आनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ- साथ प्रतियोगिता से पहले जिला खो-खो संघ के पास शुल्क जमा करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भारतीय खो-खो संघ की एप्प में जाकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा बैठक में टैक्नीकल अधिकारी बनने के लिए जिला खो-खो संघ व राज्य खो-खो संघ की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

बैठक में प्रेम सिंह ठाकुर, हरनाम सिंह, मनीष वर्मा, जसवीर सिंह, लक्ष्मी दत्त, पितांबर लाल, देवकी ठाकुर, तिलक राज व हितेश राठौर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top