HimachalPradesh

हरोली में रोजाना 1500 का फ्री मेडिकल चेकअप, घरद्वार पहुंच रहीं हेल्थ टीमें

स्वास्थ्य शिविर।

ऊना, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विधानसभा क्षेत्र हरोली की महिलाओं को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हरोली जोर शोर से फील्ड में डटा हुआ है। सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वस्थ नारी सुरक्षित परिवार अभियान को पूर्ण रूप से साकार किया जा सके इसके लिए स्वास्थ्य टीमें घरद्वार पहुंचकर विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। ये टीमें ना केवल महिलाओं में खून की कमी को जांच रही है बल्कि बीपी, शूगर, टीबी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को भी जांच रहीं हैं ताकि पीडि़तों को समय रहते उचित उपचार मिल सके।

17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य खंड हरोली की लगभग 35 टीमें फील्ड में सेंवाए दे रही हैं। जिनमें चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सक, हैल्थ सुपरवाईजर, हैल्थ वर्कर, आशा वर्कर्स अपनी ड्यूटी दे रही हैं। विभिन्न स्कूलों और ग्राम पंचायतों में लग रहे इन विशेष शिविरों में रोजाना 1500 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जा रही है। इसके अलावा तीन मोबाईल टीमें भी फील्ड में जाकर इस अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई हैं।

बीएमओ हरोली डा. शिंगारा सिंह ने बताया कि स्वस्थ नारी सुरक्षित परिवार अभियान 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलाया जा रहा है। जिसमें 12 से 49 साल की महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच करने के निर्देश थे ताकि अनीमिया ग्रस्त महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा सके। लेकिन स्वास्थ्य विभाग हरोली ने इसके साथ-साथ बीपी, शूगर, टीबी और कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग का अभियान भी साथ ही चलाया हुआ है। क्योंकि एक बार सभी टीमें एक साथ कार्य कर रही हैं तो इसके साथ-साथ अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग भी हो जाएगी।

उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे गांव और स्कूल स्तर पर लग रहे शिविरों में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं ताकि अगर किसी को कोई बीमारी निकलती है तो समय पर उसका उपचार हो सके। मंगलवार को ग्राम पंचायत हरोली में जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 60 महिलाओं सहित करीब 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top