HimachalPradesh

कोटली रामलीला में राम को हुआ वनवास

कोटली में आयोजित रामलीला के दौरान।

मंडी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री रामलीला कमेटी कोटली की ओर से स्थानीय किसान भवन में आयोजित किया जा रहे पांच दिवसीय रामलीला उत्सव की दूसरी संध्या के अवसर पर प्रस्तुत किए गए रामलीला के दृश्यों में सर्वप्रथम राम बनवास का मनोरम दृश्य दिखाया गया। तैनु राज सवेरे मिलना सी, तू रात दे विच फ़कीर होया, अवधपुरी देया वासिया, तेरा बदल तकदीर गया गीत के साथ राम सीता और लक्ष्मण को वन गमन के लिए जाते दिखाया गया।इस मार्मिक दृश्य को देखकर के दर्शक भाव विभोर हो गए।

उधर राम के वियोग में अयोध्या के महाराज दशरथ अपने प्राण त्याग देते हैं। ननिहाल से लौटे भरत को जब पिता की मृत्यु एवं राम के वन गमन का समाचार मिलता है तो वह माता के कैकई को बहुत बुरा भला सुनाते हैं और राम से मिलने वनों की ओर निकल जाते हैं। राम भरत मिलाप के दृश्य में पृष्ठभूमि में बज रहे गीत ऐ भाग्य चक्र तूने ये घर जला ही डाला के बीच पिता की मृत्यु के शोक में विलाप कर रहे दोनों भाइयों को देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गई। भरत की ओर से राम को अयोध्या लौट चलने की जिद करने पर भी जब वो नहीं मानते तो हार कर भरत प्रभु श्रीराम की खड़ावां अपने शीश पर उठा कर ले जाते हैं। पृष्ठभूमि में रामायण का प्रसिद्धगीत राम भक्त ले चला रे राम की निशानी बजता हुआ दिखाया जाता है जिससे दृश्य और भी मनोरम बन जाता है।

अयोध्या वासियों के इस प्रकार चित्रकूट पर्वत पहुंच जाने के डर से राम सीता और लक्ष्मण सहित उस स्थान को छोड़कर पंचवटीपहुंचते हैं । जहां उनकी मुलाकात रावण की बहन स्वरूप नखा से होती है। स्वरूपनखा राम और लक्ष्मण में से किसी एक से विवाह करने की इच्छा व्यक्त करती है जिस पर क्रोधित हो कर लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक नारायण सिंह कटोच ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया । उन्होंने रामलीला कमेटी को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए 11000 रुपए की नगद राशि सहयोग के रूप में नेट की। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कौशल्या कटोच,उनके बड़े भाई नेकराम कटोच, भाभी कला देवी, सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक रामलाल ठाकुर, पुलिस चौकी कोटली के प्रभारी बृजभूषण शर्मा, इंद्र सिंह, भूरी सिंह, आलोक भारती विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह राठौड़ इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि का ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

कमेटी के प्रधान प्रशांत मोहन, महासचिव अश्विनी कुमार, कोषाध्यक्ष कमल किशोर, महिला मंडल कोटली की प्रधान अंजलि , पूर्व प्रधान शीला शर्मा तथा जीवानंद, पवन कुमार ने अतिथियों को शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर रामलीला के दो पूर्व कलाकारों को भी मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया जिनमें नारद का किरदार निभा चुके हुकुम सिंह तथा जटायु का किरदार निभा चुके बृजलाल ठाकुर शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top