HimachalPradesh

उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने माता बालासुन्दरी मंदिर में कंजिका पूजन कर पूजा अर्चना की

डी सी प्रियंका वर्मा ने माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में की पूजा अर्चना

नाहन, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर प्रियंका वर्मा ने मंगलवार को अष्टमी नवरात्रि अवसर पर सिरमौर जिला के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री महामाया बाला सुन्दरी मंदिर त्रिलोकपुर में परिवार सहित विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने हवन यज्ञ अनुष्ठान तथा कंजिका पूजन कर जिला वासियों की ओर से सुख और समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि गत 22 सितंबर से आरंभ हुए इस नवरात्र मेला के दौरान अब तक 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिलोकपुर में माता बाला सुंदरी के दर्शन किए है तथा 86 लाख, 94 हजार, 230 रुपये नगदी और 190 ग्राम सोना व 10 किलोग्राम चांदी श्रद्धालुओं द्वारा माता को चढावा स्वरूप भेंट किया गया है।

उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला के दौरान जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल तथा स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा भी लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top