
सोनीपत, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सोनीपत
जिले के हलका बरोदा के गांव कथूरा स्थित चेतराम चौपाल में मंगलवार
को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरोदा हलके से भारतीय जनता पार्टी
के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान पहुंचे। शिविर की अध्यक्षता कथूरा मंडल अध्यक्ष
अशोक सैन ने की। रक्त संग्रहण के लिए गोहाना स्थित रक्त केंद्र की टीम मौके पर मौजूद
रही, वहीं स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का विशेष सानिध्य रहा।
अपने
संबोधन में प्रदीप सांगवान ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह ऐसा पुण्य कार्य
है जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस
अभियान से जुड़कर समाज के लिए प्रेरणा बनें। सांगवान ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति
पत्र व बैज लगाकर सम्मानित किया। शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर
भलेराम नरवाल, जिला महामंत्री जितेन्द्र शर्मा, डॉ. राममेहर राठी, राजेश भावड़, सरपंच
नवीन, लीला चेयरमैन, पंकज शर्मा, हुकमचंद, मनीष सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
