Haryana

हिसार : भाविप की केशव शाखा ने निशुल्क शिविर आयाेजित कर चलाया जन जागृति अभियान

भाविप की केशव शाखा के सदस्य बेटियों को कॉपियां भेंट करते हुए।

भाविप की केशव शाखा ने वार्षिक प्रकल्प सांस्कृतिक सप्ताह का किया आयोजन

हिसार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत विकास परिषद की केशव शाखा ने सामाजिक सरोकारों

से जुडक़र वार्षिक प्रकल्प सांस्कृतिक सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इसके तहत,

निशुल्क जांच शिविर, प्लास्टिक छोडऩे के लिए रैली, महिला सशक्तीकरण पर वैचारिक मंथन,

नवरात्रि महोत्सव, कंजक पूजन व बेटियों का सम्मान सहित कई आयोजन किए गए।

वार्षिक प्रकल्प सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन स्वस्थ नारी सशक्त

परिवार के ध्येय वाक्य के साथ स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सत्यनगर स्थित सेवा भारती

स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों का टीकाकरण, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा

विशेष एएनसी जांच, नेत्र जांच व रक्त में एनीमिया जांच की सुविधा प्रदान की गई। इस

शिविर में स्वास्थ्य विभाग यूपीएचसी ऋषि नगर व डॉ. मोनिका फार्मासिस्ट एवं राजवीर का

विशेष सहयोग रहा।

दूसरे दिन प्लास्टिक छोड़ो थैला अपनाओ के राष्ट्रव्यापी अभियान में सहयोग के

भाव से एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से सत्यनगर के सेवाभारती स्कूल

के बच्चों के माध्यम से भव्य रैली निकालकर जन जागृति अभियान चलाया गया। विशेष बात यह

रही कि रैली की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ व श्रीमदभागवत गीता के श्लोकों के उच्चारण

के साथ की गई। इस दौरान लोगों में कपड़े के थैले भी निशुल्क वितरित किए गए। विशेष बात

यह रही कि ये थैले स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिलाई केंद्र की बहनों

से तैयार करवाए गए।

तीसरे दिन केशव शाखा की मातृशक्ति को जागृत करने के भाव के साथ बेटी बचाओ,

बेटी पढ़ाओ एवं बेटी बढ़ाओ के ज्वलंत और विश्व व्यापक विषय पर वीडियो क्लिपिंग के माध्यम

से महिला शक्ति ने विचार प्रस्तुत किए। प्रकल्प सांस्कृतिक सप्ताह के चौथे दिन जवाहर नगर के श्रीराम भगत हनुमान मंदिर

में माता रानी का पावन नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भजन संध्या

व गरबा के माध्यम से जगत जननी मां शक्ति स्वरूपा की आराधना की गई। विभिन्न देवी-देवताओं

और मां के स्वरूप में बहुत ही सुंदर मनभावन प्रस्तुतियां दी गई। पांचवां दिन जवाहर

नगर के श्रीराम भगत हनुमान मंदिर में कंजक पूजन व सम्मान के रूप में मनाया गया। इस

दौरान मां स्वरूपा कन्याओं का सम्मान करके उन्हें उपहार दिए गए। इस अवसर पर प्रसाद

का वितरण भी किया गया।

सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन शाखा गतिविधि संयोजक महिला सहभागिता सविता जैन

एवं मातृशक्ति टीम की महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक सप्ताह के

विभिन्न आयोजनों में सविता जैन, श्रुति गौतम, मीनाक्षी शर्मा, पिंकी गोयल, कुसुम लाहौरिया,

सविता गुप्ता, ममता गोयल, मोनिका सिंगल, प्रीति जैन, संध्या वर्मा, शिल्पा सर्राफ,

मीनाक्षी लाहौरिया, दीप्ति जैन सहित समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने विशेष

भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top