
बहराइच, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच इन दिनाें भेड़ियों के आतंक से जूझ रहा है। इसी कड़ी में साेमवार देर रात काे मड़हे पर साे रहे बुजुर्ग दम्पति पर आदमखाेर जानवराें के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई है। एक अन्य हमले में तीन लोग घायल हैं। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। ग्रामीणाें का कहना है कि भेड़ियाें के हमले से दम्पत्ति की जान गई है।
जिले की कैसरगंज तहसील स्थित मंझरा तौकली गांव में रहने वाला छेदन (70) अपनी पत्नी मनकीया (65) के साथ रोज की तरह सोमवार की रात खाना खाने के बाद घर से करीब 200 मीटर दूर बने मड़हे में सो रहे थे। रात आदमखोर जानवरों ने उन पर हमला बोल दिया। शरीर के कई हिस्सों को जानवर खा गए थे। मंगलवार सुबह जब दोनों घर नहीं लौटने पर परिवार के सदस्य उन्हें लेने के लिए मड़हे के पास पहुंचे तो बुजुर्ग दम्पति के क्षत विक्षत शव देखकर उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष था। इधर, घटना की जानकारी पर वन विभाग एसडीओ राशिद जमील दल बल के साथ पहुंचे ताे आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया। किसी तरह भाग कर वन कर्मियों ने अपनी जान बचायी। वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया है।
डीएफओ ने बताया कि भेड़िए के हमले से बुजुर्ग दम्पति की मौत की बात सामने आ रही गई है। एक अन्य घटना में भी तीन लोग घायल हैं। इस घटना को लेकर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की अपील करते वन विभाग ओर पुलिस की टीम को लगाया गया है, शीघ्र ही पकड़ा जाएगा।
————-
(Udaipur Kiran) / दीपक
