
नैनीताल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में नगर में आयोजित हो रहे 69वें दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर माता नयना देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को अष्टमी पूजन हुआ। इस अवसर पर नैनी झील के तट पर स्थित नयना देवी मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और वातावरण भक्तिमय बना रहा।
मुख्य पुजारी शुभ चक्रवर्ती के नेतृत्व में आयोजित हुई संधि पूजा के दौरान माता को 108 कमल पुष्प, 108 दूर्बा, 108 बेलपत्र अर्पित किए गये और 108 दीपों से महिषासुर मर्दिनी की आरती कर माता दुर्गा का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और मां दुर्गा से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। अष्टमी पूजन के इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष बहादुर बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सहित डॉली भट्टाचार्या, तृप्ति मजूमदार, कमलेश शर्मा, मिथाली रॉय, सुना जयसिंघानी, मोमिता मजूमदार, कुमकुम शर्मा, यश शर्मा, विकाश वर्मा, अमन महाजन, आशीष वर्मा व नवीन शर्मा आदि शामिल रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधायक ने किया शुभारंभ
दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर नयना देवी मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मंदिर के बाहर डीएसए मैदान में मेला लगा हुआ है, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शुरुआत हो गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य और विशिष्ट अतिथि महिला उद्यमिता विभाग की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने किया। इस दौरान लवली पब्लिक स्कूल, नैनी पब्लिक स्कूल, अमेरिकन किड्स, गोल्जू ग्रुप नैनीताल, घुघुति कला संस्कृति संस्था, कुमाउनी संस्कृति उत्थान मंच नैनीताल और कुमाऊं संस्कृति कला दर्शन लोहाघाट के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। साथ ही स्टार नाइट कार्यक्रम में लोक कलाकार इंदर आर्य और मेघा चंद्रा के गीतों पर दर्शक देर तक थिरकते रहे।
उन्होंने हे मधु, सवारी सवारी, गुलाबी शरारा, एके47 हाथ मा, मॉडर्न कुमाऊं, लहँगा, हिट मधुली, हफ्ते में ऐतवार का दिन, कोशी गाड़ा धाना, इंटर में फेल, मधुली हीरा और मैं छु ठेठ पहाड़ी जैसे गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। आयोजन में भास्कर बिष्ट, मंजू रौतेला, सुमन साह, रश्मी राणा, कुसुमलता सनवाल, मीनू, भावना और सावित्री सनवाल सहित अन्य लोगों की सक्रिय भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
