Haryana

हिसार : पीएससी गावड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

शिविर में आयुष्मान कार्ड देते मुख्यातिथि अजय गावड़ व डॉ. प्रवीण छिंपा।

हिसार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गांव गावड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण छिपा के निर्देशन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान

के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ब्लॉक समिति

चेयरमैन अजय गावड़ ने किया।

चेयरमैन अजय गांवड़ ने मंगलवार काे कहा कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर विभाग का अभियान

सराहनीय है। इससे लोगों को एक ही जगह पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाती हैं और

वो अपने स्वास्थ्य की जांच आसानी से करवा सकते हैं। उन्होंने इस दौरान पीएचसी में हॉल

व कमरे बनवाने का आश्वासन दिया। डॉ. प्रवीण छिपा ने बताया कि स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार

भारत सरकार व हरियाणा सरकार की एक विशेष पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संपूर्ण

स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा परिवार और समाज को मजबूत बनाना है। उन्होंने बताया

कि इस अभियान के तहत भविष्य में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया

कि आज शिविर का सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में सीएचएसी आर्यनगर के विनोद के

नेतृत्व में 50 लोगों को नजर के चश्मे भी वितरित किए गए।

शिविर में डॉ. प्रवीण छिपा, डॉ. दीपिका मलिक, डॉ. महक डेंटल सर्जन, डॉ. चंचल

सोनी, सुरेंद्र सिंह फार्मेसी ऑफिसर, ईश्वर सिंह एमपीएचएस, सीएचओ रेनू, पिंकी, कुलदीप

चौधरी, नर्सिंग ऑफिसर गोमती, अमित शर्मा, एमपीएचडब्ल्यू फीमेल सीमा, टेक्निकल ऑफिसर

राजेश, एमपीएचडब्ल्यू राज, कृष्ण कुमार, वार्ड

सर्वेंट रणधीर, सुनील, विनोद, आशा वर्कर सरोज, शशि बाला, अनीता चौधरी, मीना, सीमा व

मोनिका, इंटरनशिप कृष, संदीप, जितेन्द्र आदि ने अपनी सेवाएं दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top