Jharkhand

दलादिली चौक दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के साथ ही दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

पंडाल के उद्घाटन के मौके पर मौजूद अतिथि

रांची 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगडी प्रखंड अंतर्गत रिंग रोड दलादिल चौक दुर्गा पूजा के पंडाल का उद्घाटन महाष्टमी पर मंगलवार को हुआ।

पंडाल का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल धर्मराज नाथ शाहदेव उर्फ पिंकू लाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अतिथियों ने किया।

मौके पर समिति के वरिष्ठ संरक्षक जनार्दन ओझा, ललित मुंडा और रातु के पूर्व प्रमुख सुरेश मुंडा के अलावा समिति के अध्यक्ष सुधीर महतो, सचिव अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अजय राय, सह कोषाध्यक्ष रामाशीष शर्मा, अशोक दुबे,, उपाध्यक्ष रितेश सिंह, प्रदीप कुजुर, उपसचिव बिरसु मुंडा, ओमेश्वर ओझा, बाबू शंभू सिंह, रामभरोस महतो सहित समिति के कई सदस्य शामिल थे।

इस अवसर पर अतिथि और समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का एवं भारतीय संस्कृति तथा सामाजिक एकता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि यह पर समाज को जोड़ता है। वहीं समिति के अध्यक्ष सुधीर महतो और सचिव अभिषेक मिश्रा ने बताया कि समिति की ओर से बीते कई वर्षों से पंडाल के साथ दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है। हम स्थानीय लोगों से उम्मीद करते हैं कि उनका अधिक से अधिक सहयोग और योगदान मिले, ताकि पूजा को और भव्य से भव्य और आकर्षक बनाया जा सके।

उन्होंने बताया कि पंडाल का पट खुलते ही माता दुर्गा सहित अन्य देवी, देवताओं की पूजा अर्चना और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड पड़ी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भक्ति जागरण एवं आकर्षक झांकी का आयोजन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top