Haryana

झज्जर: मानसून की विदाई के बाद बहादुरगढ़ में जमकर बरसे बादल

बहादुरगढ़ में बराही फाटक के पास भरे बारिश के पानी में बाइक बंद होने के बाद पैदल ही ले जाता व्यक्ति।

झज्जर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मानसून की विदाई के बाद मंगलवार को बहादुरगढ़ में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। कई दिनों से सूर्य की तपिश और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। बारिश की मात्रा 62 मिलीमीटर दर्ज की गई। बारिश से शहर के पॉश इलाके समेत कई कॉलोनियों, सड़कों और बाजारों में पानी भर गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद मौसम सुहावना बन गया। झज्जर में केवल 3 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई। सुबह के समय जहां अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, बारिश के बाद अधिकतम 28 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

कई दिनों से लोग गर्मी से खासे परेशान थे। सितंबर के अंतिम दिन इंद्र देव बहादुरगढ़ क्षेत्र में जमकर बरसे और लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की। सुबह से आसमान काले बादलों से ढका था। मौसम विभाग के अधिकारियों ने एक अक्तूबर को भी बारिश की संभावना जताई है। अधिकारियों का कहना है कि अब अक्तूबर के पहले हफ्ते में तापमान में कमी आएगी। इसके बाद गुलाबी सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top