Haryana

जींद : परिवेदना समिति की बैठक में रखी 12 में से आठ शिकायतों का निपटारा

जिला परिवेदना समिति की बैठक में आमजन की शिकायत सुनते डीसी मोहम्मद इमरान रजा।

जींद, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डीआरडीए सभागार में मंगलवार को जिला परिवेदना समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुल 12 शिकायतें समाधान के लिए रखी गई थी। इनमें से परिवादी पक्ष की सुनवाई एवं सहमति के बाद आठ शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इसके अलावा चार शिकायतों की सुनवाई के दौरान आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को करनी थी, लेकिन उनके न आने पर डीसी ने शिकायतें सुनी। उन्होंने इस सभी पेंडिंग शिकायतों के बारे अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर अगली बैठक में पूरे विवरण के साथ रखने के लिए कहा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला परिवेदना समिति की बैठक आमजन की शिकायतों का निपटारा करने का बेहतर प्लेटफार्म है। बैठक का आयोजन तय समय पर किया जाता है। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ- साथ ग्रीवेंस कमेटी के गैर सरकारी सदस्यों की मौजूदगी में हर शिकायतकर्ता की फरियाद सुनी जाती है और बारीकी से हर पहलू पर गौर करने के बाद यथा उचित कार्यवाही की जाती है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top