Haryana

नारनौल: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया दिव्यांग केंद्र का निरीक्षण

बच्चों से बातचीत करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा।

नारनौल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने मंगलवार को हुडा सेक्टर में स्थित संतोष मेमोरियल दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों से उनका हाल-चाल जाना। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी भी मौजूद रहीं।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि दिव्यांगता को अभिशाप व अपने आप को समाज से अलग न समझें और सामान्य बच्चों की तरह अधिक से अधिक पढ़कर अपने जीवन को सफल बनाएं।

इस दौरान उन्होंने बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वे बेझिझक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने वहां स्टाफ सदस्यों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों से संबंधित अगर कोई समस्या है, तो उसके बारे में अवगत करवाए, ताकि जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान किया जा सके। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने पौधारोपण भी किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top