पलवल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के राजीव नगर स्थित शिव मंदिर में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मंदिर से 50 हजार रुपये नकद, पीतल की घंटी और ज्योति जलाने के लिए रखा देसी घी चुरा ले गए। चोरी की वारदात की जानकारी मंगलवार सुबह मिलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जुट गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मंदिर अलीगढ़ रोड पर धान मिल के सामने लक्की टेंट वाली गली में स्थित है। बताया गया है कि चोरों ने देर रात से मंगलवार सुबह पांच बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर में रखे दान पात्र (गुल्लक) से लगभग 50 हजार रुपये नकद ले गए। इसके अलावा करीब पांच किलो वजनी पीतल की घंटी और दो किलो देसी घी भी चोरी कर लिया।
घटना की सूचना पर कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का मुआयना किया। राजीव नगर निवासी रामदत्त रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि चोरों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वारदात के बाद से क्षेत्र के श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों में रोष है। लोगों का कहना है कि मंदिर से चोरी होना आस्था पर हमला है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस चोरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
