Uttrakhand

अब मानसून अवधि समाप्त, सभी सड़कें निर्धारित समय-सीमा में गड्ढा मुक्त की जाएं: मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री धामी मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक लेते।

देहरादून, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए अब मानसून अवधि पूर्ण हो चुकी है, सभी विभाग धरातल पर कार्यों में तेजी लाएं। सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सड़कें निर्धारित समय-सीमा में गड्ढा मुक्त की जाएं। क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। जिन क्षेत्रों से बार-बार सड़क संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाए और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने और 31 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, डॉ. पंकज पांडेय, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी.अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

——————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top