West Bengal

पुलिसकर्मियों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं से अभद्रता का वीडियो वायरल, सियासत गरमाई

गाली देने वाला पुलिस अधिकारी

कोलकाता, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के मटियाब्रुज विधानसभा क्षेत्र के रवीन्द्रनगर इलाके से सामने आए एक वीडियो ने राज्य की सियासत को गरमा दिया है। वायरल वीडियो में रवीन्द्रनगर थाने के प्रभारी सुजन कुमार रॉय और सब-इंस्पेक्टर एस.के. कबीर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से अभद्र भाषा में बात करते और उनका कार्यक्रम बाधित करते हुए देखा गया।

भाजपा कार्यकर्ता दुर्गा पूजा के अवसर पर स्थानीय महिलाओं को वस्त्र वितरित करने और पार्टी साहित्य बांटने के लिए एक छोटा स्टॉल लगाए हुए थे। इसी दौरान दोनों पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार किया।

घटना का वीडियो जैसे ही सामने आया, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला। अधिकारी ने लिखा, यह पश्चिम बंगाल की नई संस्कृति है, खासकर डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में। भाजपा कार्यकर्ता एक छोटा स्टॉल लगाकर महिलाओं को नए वस्त्र भेंट कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने जानबूझकर कार्यक्रम बिगाड़ने की कोशिश की।

अधिकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, यहां तुम्हें हिंदू-मुसलमान खेलना होगा। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर भाजपा की सेवा गतिविधियों में बाधा डालने का भी आरोप लगाते हुए चेतावनी दी, हमने आपको नंदीग्राम में रोका था, इस बार पूरे बंगाल में रोकेंगे।

उल्लेखनीय है कि डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी सांसद हैं। ऐसे में इस घटना को लेकर राजनीतिक सरगर्मी और भी तेज हो गई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top