
जौनपुर ,30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह छह अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 444 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि, दो को डी-लिट और 84 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में होने की जानकारी दी है।विश्वविद्यालय के कुल सचिव केश लाल ने मंगलवार को हिंदुस्थान समाचार से बात करते हुए बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए चयनित प्रतिभागियों को पत्र भेजे गए हैं। जिन छात्रों को अभी तक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वे समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।सभी प्रतिभागियों को पांच अक्टूबर को अपनी फोटो के साथ विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।इस दीक्षा समारोह का विश्वविद्यालय के इतिहास में विशेष महत्व है, क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में शोधार्थियों और मेधावियों को एक साथ सम्मानित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
