

— महादेव को भी जगत कल्याण के लिए अन्नदान देने वाली मां अन्नपूर्णा के दरबार में परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने किया दर्शन—पूजन
वाराणसी,30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन महाअष्टमी पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने मां अन्नपूर्णा (महागौरी) के दरबार में मत्था टेका। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित दरबार में दर्शन पूजन के बाद महिलाओं ने परिवार में सुख, शान्ति, वंशवृद्धि के लिए माता रानी से कामना की। दरबार में आधी रात के बाद से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए गलियों में कतारबद्ध होने लगे। मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान श्रद्धालु महादेव को भी जगत कल्याण के लिए अन्नदान देने वाली माता अन्नपूर्णा के प्रति श्रद्धा भाव दिखाते रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच बैरिकेडिग में कतारबद्ध श्रद्धालु अपनी बारी का इन्तजार मां का गगनभेदी जयकारा लगाकर करते रहे। इसके पहले रात तीन बजे से मंहत शंकर पुरी की देखरेख में माता के विग्रह को पंचामृत स्नान कराया गया। नवीन वस्त्र और आभूषण धारण कराने के बाद भोग लगाकर मां की मंगला आरती वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की गई। अलसुबह मंदिर का पट खुलते ही पहले से ही कतार में प्रतीक्षारत श्रद्धालु मंदिर के प्रथम तल स्थित गर्भगृह के पास पहुंचे और दर्शन पूजन किया। इसके पहले श्रद्धालु गर्भगृह परिसर की परिक्रमा भी करते रहे। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहेगा। लाखों श्रद्धालु अष्टमी का व्रत भी रखे हुए है। महागौरी अन्नपूर्णा के दर्शन मात्र से ही पूर्व के पाप नष्ट हो जाते हैं। देवी की साधना करने वालों को समस्त प्रकार के अलौकिक सिद्धियां और शक्तियां प्राप्त होती हैं। मान्यता है कि माता रानी ने 8 साल की उम्र से ही भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप शुरू किया था। कठोर तप करने के कारण देवी कृष्ण वर्ण की हो गई थी। लेकिन उनकी तपस्या देख महादेव ने गंगाजल से देवी की कांति को वापस लौटा दिया, इस प्रकार देवी को महागौरी का नाम मिला। देवी भागवत पुराण के अनुसार भगवान शिव के साथ उनकी पत्नी के रूप में महागौरी सदैव विराजमान रहती है। इनकी शक्ति अमोघ और सद्यः फलदायिनी है। इनकी उपासना से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं। उसके पूर्व संचित पाप भी विनष्ट हो जाते हैं।
आचार्य ज्योतिषविद रविन्द्र तिवारी बताते है कि महागौरी अन्नपूर्णा की चार भुजाएँ हैं। इनका वाहन वृषभ है। इनके ऊपर के दाहिने हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है। ऊपर वाले बाएँ हाथ में डमरू और नीचे के बाएँ हाथ में वर-मुद्रा हैं। इनकी मुद्रा अत्यंत शांत है। इनका वर्ण पूर्णतः गौर है। इस गौरता की उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है। इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत हैं।
सनातन धर्म में मां अन्नपूर्णा को संसार की भरण-पोषण की देवी के रूप में पूजा जाता है। ऐसी मान्यता है कि देवी अन्नपूर्णा की कृपा से भक्तों के अन्न भंडार हमेशा भरे रहते हैं। यह मंदिर देश का इकलौता ऐसा मंदिर है, जो श्री यंत्र के आकार में बना हुआ है।मान्यता है कि यह वही स्थान है, जहां महादेव स्वयं जगत कल्याण के लिए भिक्षुक रूप में अन्नपूर्णा माता से भोजन का दान मांग रहे हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक समय धरती पर भयंकर अकाल पड़ा था। जब अन्न और जल का संकट गहराया, तो भगवान शिव ने समाधान के लिए गहन ध्यान किया और मां अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी। उस समय देवी ने स्वयं प्रकट होकर भगवान शिव को अन्न दान दिया और यह वचन दिया कि काशी में कोई भी भूखा नहीं रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
