Uttar Pradesh

रामलीला में राम-केवट संवाद देख भक्त हुए भाव विभोर

फोटो

औरैया, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के फफूंद नगर में स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में सोमवार की रात्रि को कलाकारों ने राम-केवट संवाद का मंचन किया। कलाकारों की सुंदर व मनोहारी प्रस्तुति देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। जयश्रीराम के जयघोष से पंडाल का माहौल भक्तिमय हो उठा।

मुख्यथिति दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने फीता काटकर और भगवान राम दरबार की आरती उतार कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला कमेटी ने मुख्त अथिति को रामदरबार स्मृति चिन्ह भेट किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि भगवान श्रीराम सरयू नदी किनारे खड़े होकर केवट से नदी पार कराने के लिए आग्रह करने लगे। केवट प्रभु राम के पास आता है और कहता है कि आप कौन हैं,कहां से हैं और कहां जा रहे हैं, अपना परिचय दें।श्रीराम केवट को अपना परिचय देते हैं तो केवट वहां से भाग कर दूर खड़ा होता है,कहता है कि आप वही राम हैं जिनके छूते ही पत्थर की शिला नारी बन गई। मेरी नाव काठ की है, यह तो छूमंतर हो जाएगी। मैं अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करूंगा। मैं आपको नदी पार नहीं करा सकता। इस पर राम ने कहा कि केवट ऐसा कोई उपाय है। जिससे तुम हमें नदी पार करा दो। केवट ने कहा कि हां पहले अपने चरण धुलवाओ,चरण धोने के बाद केवट ने नदी पार कराई। नदी पार करने के बाद प्रभु राम,सीता की अंगूठी केवट को देने लगे तो केवट बोला कि हे प्रभु एक मजदूर दूसरे मजदूर को मजदूरी नहीं देता।भगवान केवट की भावनाओं का सम्मान किए।रामलीला समिति के अध्यक्ष बबलू अग्निहोत्री और ओमबाबू तिवारी ने आये हुये सभी भक्तो व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top