
हरिद्वार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मां शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र की अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन कर लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की। नवमी तिथि पर कन्या पूजन करने नवरात्र का परायण करने वाले कल यानि एक अक्टूबर को कन्या पूजन करेंगे।
इन दिनों मां शक्ति की आराधना का पर्व जारी है। अष्टमी पूजन करने वालों ने आज कन्या पूजन के साथ नवरात्र उपासना का परायण किया। नवमी तिथि पर कन्या पूजन करने वाले कल यानि एक अक्टूबर को कन्या पूजन कर नवरात्र का परायण करेंगे। इसी के साथ नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्र साधना सम्पन्न हो जाएगी।
आज लोगों ने तीर्थनगरी में कन्या पूजन किया। कन्या पूजन के लिए कन्याओं की भागम भाग देखी गयी। लोगों ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें दक्षिणा व उपहार देने के साथ भोजन करवाया और उनका आशीर्वाद लेकर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं तीर्थनगरी के सभी सिद्ध पीठों और शक्ति पीठों में विशेष पूजन व श्रृंगार किया गया। मंदिरों में आज मां का विशेष श्रृंगार किया गया। लोगों की भी मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली।
तीर्थनगरी के शक्ति पीठ मां चंडी देवी, मां मंशा देवी, मां सुरेश्वरी देवी, मां माया देवी, मा शीतला माता, दक्षिण काली मंदिर, काली मंदिर, महिषासुर मर्दिनी समेत तमाम देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। लोगों ने बहुविधि मां का पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
उधर मंशादेवी मंदिर दुर्घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मंशादेवी चंडीदेवी मंदिरों पर भीड़भाड़ के दौरान विशेष सतर्कता बरती। माँ मनसा देवी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए। मनसा देवी मंदिर परिसर और खड़ंजा मार्ग पर पैदल मार्ग और रोपवे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। श्रद्धालुओं से निरंतर सुरक्षा नियमों का पालन करने और मौके पर तैनात पुलिस बल का सहयोग करने की अपील की जाती रही।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
