
हरिद्वार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कनखल क्षेत्र के दयाल एनक्लेव, जमालपुर में सोमवार देर रात एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुमित चौधरी उम्र 21 वर्ष पुत्र पप्पन के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद परिजन उसे भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कनखल और ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल पहुंची ज्वालापुर कोतवाली पुलिस प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने टीम के साथ जानकारी जुटाई। वहीं इंस्पेक्टर रविंद्र शाह के नेतृत्व में कनखल थाने की पुलिस टीम दयाल एनक्लेव क्षेत्र में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
