RAJASTHAN

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के सिस्टम से बरसे मेघ, कई जिलों में अलर्ट जारी

सीकर में मंगलवार सवेरे हुई बारिश

जयपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मानसून की आधिकारिक विदाई के बाद भी राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी और अब अरब सागर में बने लो-प्रेशर सिस्टम के असर से प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने तीन अक्टूबर तक कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सोमवार को प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी, बांसवाड़ा और जोधपुर समेत कई हिस्सों में एक इंच तक बारिश हुई। सीकर में 22 दिन बाद मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई। फतेहपुर में 29 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया।

पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा में 9 मिमी, बूंदी में 3 से 4 मिमी, डूंगरपुर में 5 मिमी, कोटा के दीगोद में 19 मिमी, प्रतापगढ़ के दलोत में 22 मिमी, अरनोद में 17 मिमी, जोधपुर के बालेसर में 5 मिमी और गंगानगर के करणपुर में 24 मिमी बरसात हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हरियाणा और आसपास ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। वहीं, अरब सागर में खंभात की खाड़ी के पास लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। इन दोनों सिस्टम के असर से राजस्थान के पूर्वी, उत्तरी-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तीन-चार दिन तक मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने जयपुर, झुंझुनूं, सीकर और नागौर जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।

इन जिलाें के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सवाईमाधोपुर, चूरू, बारां, टोंक, बीकानेर, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश और 20-30 किलाेमीटर प्रति घंटे की हवाएं चलने काे लेकर येलो अलर्ट दिया गया हैं।

मौसम विभाग ने लोगों को मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे खड़े न होने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालने की सलाह दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top