Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में विदाई के बीच फिर बरसेगा मानूसन, अगले चार दिन हल्की बारिश की संभावना

मौसम (फाइल फोटो)

– दशहरे पर बारिश का अलर्ट, प्रदेश में अब तक 45.1 इंच हो चुकी बारिश

भोपाल, 30 सितम्‍बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में एक अक्टूबर से एक नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके चलते कई जगहों पर बूंदाबांदी होगी। मौसम विभाग ने अगले चार दिन बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी। मानसून की विदाई के बीच इस सप्ताह बारिश की एक और झड़ी लगेगी। दशहरे के दिन भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। दक्षिणी हिस्से में ज्यादा असर रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिन तक प्रदेश में हल्की बारिश होने का अनुमान है। गरज-चमक और तेज हवा की स्थिति भी बनी रहेगी। पांचवें दिन से तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। इससे पहले सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। ग्वालियर से मानसून लौट गया है, लेकिन सोमवार को यहां 9 घंटे में सवा इंच पानी बरस गया। भोपाल, दतिया, खरगोन, बड़वानी, नर्मदापुरम, मंडला, सागर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

नया सिस्टम बनने की वजह से फिलहाल प्रदेश में मानसून की पूरी तरह विदाई नहीं होगी। हालांकि अब तक प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम भी शामिल हैं। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के सभी जिलों से 6 अक्टूबर तक मानसून विदा हो जाता है। लेकिन नया सिस्टम बनने से मानसून की विदाई की तारीख आगे भी बढ़ सकती है। बता दें कि प्रदेश में अब तक औसत 45.1 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 37.3 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.8 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top