
भोपाल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह आज मंगलवार को परिवहन विभाग की फेसलेस सेवाओं के विस्तारीकरण का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह दोपहर 03:00 बजे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कोकता, भोपाल में आयोजित किया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि फेसलेस सेवाओें का विस्तारीकरण का मकसद पारदर्शिता, जवाबदेही और व्यावसायिक दक्षता के साथ सेवाओं का विस्तार करना है। कार्यक्रम में हेलमेट एवं राहवीर पुरस्कार वितरण, फेसलेस सेवाओं पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम में सचिव परिवहन विभाग एवं आयुक्त परिवहन भी मौजूद रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
