
रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ स्थित पानी टंकी के समीप से सोमवार को पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। युवती की उम्र 30-35 वर्ष बताया जा रहा है। युवती के गले में कट का निशान मिला है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटनास्थल पर सिटी एसपी पारस राणा, डीएसपी संजीव बेसरा और थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने घंटों जांच पड़ताल की। इस दौरान एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की गयी। घटनास्थल से कई सामान भी बरामद किये गये हैं।
सिटी एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
