Jammu & Kashmir

जम्मू संभाग में अक्टूबर से बदलेगा स्कूलों का समय

जम्मू, 30 सितंबर हि.स.। स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने संभाग भर के सरकारी और निजी स्कूलों के लिए नए समय की घोषणा की है।

एक आदेश में कहा कि गया है कि अक्टूबर से ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के स्कूल सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक चलेंगे जबकि नवंबर से समय बदलकर सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक हो जाएगा।

हालाँकि जम्मू नगर निगम और आसपास के शहरी क्षेत्रों में आने वाले स्कूल सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक ही चलेंगे। शीतकालीन क्षेत्र में स्कूल 1 अक्टूबर से सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक चलेंगे।विभाग ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top