शिमला, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के सदस्य विजय पाल सिंह के नेतृत्व में सराज और द्रंग विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उनके अधिकारिक आवास, ओक ओवर में भेंट की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया।
सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने बालीचौकी में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे सराज और द्रंग क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री से लोक निर्माण विभाग का कार्यालय थलौट से पंडोह स्थानांतरित करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए है इसलिए इसे थलौट से स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी जायज मांगों पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
