Haryana

फरीदाबाद के सेक्टर-58 में नकाबपोशों ने ब्रेजा कार चुराई

-चाेरी की वारदात सीसीटीवी में कैद; पुलिस ने दर्ज किया मामलाफरीदाबाद, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में बीती रात करीब एक बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़ी ब्रेजा कार चुरा ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूरजकुंड थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।पीड़ित हरीश रावत ने बताया कि उन्होंने अपनी ब्रेजा कार घर के बाहर पार्क की थी। मंगलवार सुबह उठे तो कार गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज में देखा तो तीन नकाबपोश चोर नजर आए। फुटेज के अनुसार, एक शिफ्ट गाड़ी रुकती है, जिसमें से दो बदमाश उतरते हैं। एक कार का लॉक तोड़ता है, फिर दोनों चोरी की कार लेकर फरार हो जाते हैं। चोरों ने स्ट्रीट लाइट भी बंद कर दी थी।पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चोरों की पहचान जल्द हो जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top