Bihar

नवरात्र के उपवास के बावजूद रक्तदान कर मिसाल पेश की

रक्तदान करते हुए

कटिहार, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम क्षेत्र के बिनोदपुर निवासी वीणा कुमारी और उनके पुत्र पीयूष कुमार ने नवरात्र के उपवास के दौरान एक अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने समाजसेवी पवन पोद्दार की मदद से सदर हॉस्पिटल में रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई।

वीणा कुमारी और पीयूष कुमार ने दिखाया कि नवरात्र के उपवास के दौरान भी मानवता की सेवा की जा सकती है। उनके इस कार्य से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है। वीणा कुमारी एक आदर्श माता हैं जो अपने परिवार के साथ-साथ समाज की भी सेवा करने में विश्वास रखती हैं। उनके पुत्र पीयूष कुमार ने अपनी माता के संस्कारों को अपनाते हुए रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई।

इस कार्य से समाज के लिए एक संदेश गया है कि हमें जरूरत पड़ने पर आगे आकर दूसरों की मदद करनी चाहिए। उनकी इस पहल से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। वीणा कुमारी और पीयूष कुमार के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई देना आवश्यक है। उनके इस कार्य से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top