
सारण, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर छपरा शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों तक आस्था और उत्सव का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु माता रानी के दर्शन और पूजन के लिए अलग–अलग पंडालों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर प्रमुख चौक–चौराहों और बाजारों में आकर्षक पंडालों का निर्माण किया गया है, जिनमें विभिन्न थीम पर आधारित भव्य सजावट देखने को मिल रही है।
शहर के श्याम चक, पंकज सिनेमा रोड, भगवान बाजार, लल्लू मोड़, गुदरी राय चौक, नगरपालिका चौक, टेलपा टेम्पु स्टैंड, नेहरू चौक और गांधी चौक सहित दर्जनों मुहल्लों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सुबह, शाम पूजन, और भजन, कीर्तन का सिलसिला लगातार जारी है। श्रद्धालु परिवार के साथ पंडालों में पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं और वातावरण जयकारों से गूंज रहा है।
इस बार के पंडालों में थीम आधारित सजावट खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बनियापुर में बना “ऑपरेशन सिंदूर” पंडाल देश के जवानों के शौर्य और बलिदान की झलक दिखा रहा है। यहां पंडाल देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है और लोग देशभक्ति से भावविभोर हो रहे हैं। वहीं, जलालपुर के फुटानी बाजार में विशाल ऑक्टोपस के आकार का पंडाल बनाया गया है, जो देखने वालों को चकित कर रहा है। बच्चे और युवा इस पंडाल को सेल्फी प्वाइंट बना चुके हैं।
नवरात्र के इन पावन दिनों में शहर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला भी जारी है। कहीं भजन संध्या का आयोजन हो रहा है तो कहीं गरबा और डांडिया की धूम देखने को मिल रही है। शाम ढलते ही रोशनी से नहाए पंडालों की भव्यता देखते ही बनती है।
छपरा और उसके आसपास के इलाकों में नवरात्र का पर्व केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का प्रतीक बन गया है। पंडालों में उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रमाण है कि मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और उत्साह हर वर्ग और हर उम्र के लोगों में समान रूप से मौजूद है।
इस तरह, इस बार का नवरात्र छपरा शहर और ग्रामीण इलाकों में आस्था, भक्ति और उत्सव का संगम लेकर आया है। भव्य पंडाल, आकर्षक प्रतिमाएं और श्रद्धालुओं का उमड़ता सैलाब इस पर्व को और भी यादगार बना रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
