
कामरूप, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी गुवाहाटी के सोनापुर थानांतर्गत बालीगेट इलाके में मंगलवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए।
सोनापुर पुलिस ने बताया है कि बोलेरो वाहन को पीछे से एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के कारण यह सड़क हादसा हुआ। हादसे के मृतक की पहचान मंगलदोई निवासी कमान के रूप में की गयी है, जबकि घायलों की शिनाख्त पृथ्वीराज श्रेष्ठ, शर्मा पासोंग, चाकलाई पासोंग और जलुवा कमान के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बोलेरो वाहन (एएस- 05यू-4101) गोलाघाट से गुवाहाटी की ओर जा रही थी। तभी ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सोनापुर यातायात पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को इलाज के लिए सोनापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
