
गुवाहाटी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कामरूप (मेट्रो) जिलांतर्गत डिमोरिया के हहंरा में बीती देर रात को दो मवेशी चोरों को स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी में इस्तेमाल हुई एक कार को जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार बीती रात एक कार को संदिग्ध पाते हुए स्थानीय लोगों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन को तेज गति से भगाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। तेज रफ्तार वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद सड़क किनारे दुकान से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में पलट गया। लोगों ने वाहन में पांच युवक और एक गाय को देखा। इनमें से दो युवक दुर्घटना में घायल हो गए और वाहन में ही फंस गए, जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन युवक पास के पहाड़ की ओर भाग गए। बाद में, लोगों ने सोनापुर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मवेशी एवं घायल दोनों मवेशी तस्करों को लेकर थाने ले आई। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
