
गुवाहाटी, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शारदीय दुर्गोत्सव के अवसर पर महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने मां दुर्गा के चरणों में नमन् करते हुए असमवासियों की सुख-समृद्धि और मंगल की प्रार्थना की। उन्होंने संदेश में लिखा, “इस पवित्र महाअष्टमी पर मैं मां दुर्गा के श्रीचरणों में शत-शत प्रणाम् अर्पित करता हूं और प्रदेशवासियों के कल्याण व प्रगति की कामना करता हूं। मां की दिव्य कृपा से हमारा जीवन आलोकित हो।”
डॉ. सरमा ने इस अवसर पर नगांव स्थित हाथीमूरा मंदिर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का भी संक्षिप्त उल्लेख किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
