CRIME

अछल्दा गोलीकांड : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

फोटो घटना स्थल पर जांच करती पुलिस
फोटो / घायल बदमाश

औरैया, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के घरासा-फफूंद मार्ग पर हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इस गोलीकांड में एक युवक की मौत हो गई थी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था।

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह करीब पांच बजे तुर्कपुर बंबा पुलिया, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रुकने के बजाय तेजी से बाइक भगाने की कोशिश की। बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और गिर पड़ी।

पकड़ने की कोशिश में दोनों आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।

पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम गौतम पुत्र मोतीलाल और सुखदेव पुत्र रामनाथ, निवासी गांव गौतला थाना अछल्दा बताया। दोनों हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं और इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बिना नंबर की बाइक, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश 24 सितंबर को घरासा-फफूंद मार्ग पर हुए गोलीकांड में शामिल थे। उस वारदात में एक युवक की मौत हो गई थी और दूसरा घायल हुआ था। फिलहाल आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top