WORLD

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय याैन उत्पीड़न के मामले में दोषी पाया गया

आस्ट्रेलिया में  एक भारतीय याैन उत्पीड़न के कई मामलों में दोषी पाया गया

कैनबरा, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने विक्टोरिया के हॉर्सहम शहर स्थित एक लोकप्रिय भारतीय फ्यूजन रेस्तरां के मालिक गुणसीलन मनोहरन को एक नाबालिग और एक वयस्क महिला से जुड़े यौन उत्पीड़न के कई मामलों में दोषी ठहराया है। अदालत आगामी 12 नवंबर को मनोहरन को सजा पर फैसला सुनाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैलरैट काउंटी कोर्ट की जूरी ने 2014 में भारत से ऑस्ट्रेलिया आए मनोहरन काे एक नाबालिग पर यौन उत्पीड़न के चार मामलों में और एक वयस्क महिला पर याैन अपराध के एक मामले में दोषी ठहराया है। न्यायाधीश जॉन केली 12 नवंबर को मनोहरन को सजा सुनाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यदि संघीय सरकार इन मामलाें के चलते उसका वीज़ा रद्द करती है ताे उसे निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top