CRIME

संदिग्ध परिस्थितियों में हिस्ट्रीशीटर की मौत, सड़क में मिला शव  

बांदा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में बांदा जनपद के गिरंवा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हिस्ट्रीशीटर का शव घर के नजदीक सड़क पर पड़ा पाया गया। मृतक के परिजनों ने रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गिरंवा थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव निवासी 24वर्षीय बलबीर उर्फ भोले सिंह पुत्र साधू सिंह सोमवार की सुबह घर से बिना बताए चला गया। दोपहर बाद वह घर के नजदीक नशे की हालत में पड़ा पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई अंकित ने बताया कि वह अपराधी किस्म का था। उसकी गांव में रंजिश चल रही थी। वह बाहर रहता था। दो दिन पहले नोएडा से गांव आया था। अंकित का कहना है कि रंजिश के चलते उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई। शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। उधर चौकी प्रभारी खुरहंड यज्ञ नारायण भार्गव ने बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। नशे का आदी थी। उसकी मौत जानकारी के अनुसार अधिक शराब पीने से हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top