Jharkhand

रक्षा राज्य मंत्री ने हाई मास्क सोलर लाइट का किया उद्घाटन

रक्षा राज्य मंत्री उद्घाटन करते  हुए

रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने खलारी के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ 75 लाख की लागत से लगने वाले हाई मास्क सोलर लाइट का उद्घाटन सोमवार को किया।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अनुशंसा पर रांची लोकसभा में हाथी प्रभावित क्षेत्र गांव सहित ऐसे कई जगहों पर सोलर लाइट लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन ईमानदारी पूर्वक हो, क्षेत्र की जनता की आवश्यकताएं पूरी हों, इसके लिए मेरा हर प्रयास होता है।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अनुशंसा पर सांसद मद से 20 लाख की लागत से बनने वाले चबूतरा एवं अन्य कार्यों का भी शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक समरी लाल, जितेंद्र पांडे, प्रीतम साहू, अनिल गंझू, सरस्वती देवी, पुतुल देवी, सरोजनी देवी, श्याम सुंदर सिंह सहित अन्य शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top