

सुलतानपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में हाल ही में मिशन शक्ति फेज-5 कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिन का पुलिस अधीक्षक अभियान आयोजित किया गया। इस पहल के तहत खुशी साहु, सेजल और रूपा प्रजापति को एक दिन के लिए सुलतानपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
खुशी साहु श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान अखण्डनगर की कक्षा-11 की छात्रा हैं। सेजल कस्तूरबा विद्यालय भदैया की कक्षा-8 की छात्रा हैं, जबकि रूपा प्रजापति मुस्तकीम इंटर कॉलेज, ज्ञानीपुर की कक्षा-11 की छात्रा हैं।
इन तीनों बालिकाओं ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित यह अनूठा कार्यक्रम बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, प्रशासनिक समझ और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
