मुंबई, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को यवतमाल जिले के अवधूतवाडी पुलिस स्टेशन का दौरा कर वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले के पालकमंत्री एवं मृदा एवं जलसंवर्धन मंत्री संजय राठोड़, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक वुइके, पूर्व मंत्री मदन येरावार, विधायक राजू तोडसाम, विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकळे, जिलाधिकारी विकास मीना, पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदार पत्की, पूर्व सांसद रामदास तडस सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता ने मुख्यमंत्री फडणवीस का स्वागत पौधा भेंट कर किया और पुलिस स्टेशन की जानकारी दी। पुलिस प्रशासन की ओर से 27 लाख 11 हजार 111 रुपये की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री सहायता निधि हेतु बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस को सौंपा गया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने पुलिस स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री फडणवीस के हस्ते वीर शहीद जवान की पत्नी सुनीता प्रकाश विहीरे को जमीन का पट्टा वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री फडणवीस को ‘ऑपरेशन प्रस्थान’ पहल की जानकारी दी गई, जिसे पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता ने जिले में बाल अपराध, नशे की लत और नाबालिग बच्चों के गुम होने जैसी बढ़ती समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से शुरू किया है।पहले चरण (21 अप्रैल से 29 मई 2025) में 1,800 लड़कियों को आवासीय शिविरों में कराटे प्रशिक्षण के साथ-साथ विधिक जागरूकता, स्वास्थ्य, कार्यशालाओं और करियर मार्गदर्शन से अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री फडणवीस की उपस्थिति में बालिकाओं ने कराटे का प्रदर्शन किया। दूसरा चरण 7 जुलाई 2025 से शुरू किया गया, जिसका लक्ष्य 30,000 युवाओं को प्रशिक्षित करना है। अब तक 11 स्कूलों में 3,800 छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 5,700 लड़कियों को कराटे सिखाया गया। यह पहल तीन चरणों में दूरस्थ आदिवासी आश्रमशालाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में संचालित की जाएगी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पहल पर विशेष ध्यान दिया है और ‘ऑपरेशन प्रस्थान’ को पूरे भारत में लागू करने की सिफारिश की है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवक-युवतियों ने गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, बाढ़ नियंत्रण और यातायात नियमन जैसे कार्यों में पुलिस के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाई है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
