श्रीनगर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
बारामूला उपायुक्त मिंगा शेरपा ने आज सोपोर उप-मंडल का दौरा किया और सेवा पर्व अभियान के तहत तुजार सोपोर में एक विशाल जन संपर्क-सह-शिकायत निवारण शिविर की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम की शुरुआत एक वृक्षारोपण अभियान से हुई जिसके दौरान उपायुक्त ने तुजार सामुदायिक भवन परिसर में एक पौधा लगाया, जो पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक था।
शिविर के दौरान स्थानीय लोगों और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पेयजल आपूर्ति, सड़कों और आंतरिक संपर्कों का मैकडैमीकरण, स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मचारियों की कमी, बस सेवा की बहाली, ज़ैंगीर नहर से गाद निकालने, सड़क संपर्क में सुधार, स्कूल भवनों के बुनियादी ढांचे का उन्नयन, कई स्कूलों में कर्मचारियों की कमी और क्षेत्र में एक खेल के मैदान के निर्माण सहित कई विकासात्मक मुद्दे और माँगें रखीं।
उपायुक्त ने धैर्यपूर्वक लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को वास्तविक समस्याओं के तत्काल समाधान हेतु तत्काल निर्देश दिए। कई मांगों का मौके पर ही समाधान किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त सदस्य सोपोर, अतिरिक्त उपायुक्त सोपोर, सहायक आयुक्त विकास बारामूला, और अन्य जिला एवं क्षेत्रीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए, उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम सेवा पर्व का एक हिस्सा है और इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक पहुँच और शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन है, जिसका उद्देश्य शासन को लोगों के और करीब लाना है। उन्होंने स्थानीय लोगों से प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना, मुफ्त बिजली योजना, मिशन युवा और नागरिकों के कल्याण एवं विकास के लिए बनाई गई अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का भी आग्रह किया।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
