
रामगढ़, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के सुभाष चौक, मेन रोड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का सोमवार की शाम को डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज और एसपी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से फिता काटकर उद्घाटन किया।
इसके पूर्व उनके आगमन पर पूजा समिति की ओर से उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर डीसी ने आम नागरिकों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में भीड़ को देखते हुए बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। खासकर बच्चों का ध्यान जरूर रखें। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देश का अनुपालन करें, ताकि परेशानी न हो।
वहीं एसपी अजय कुमार ने कहा कि पहले से ही पूजा पंडालों में सुरक्षा के इंतजाम गए हैं। सड़क पर भी पुलिस मौजूद है। लेकिन परिवार के साथ निकलने वाले लोग अपने परिजनों का ध्यान जरूर रखें।
इस मौके पर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
