Uttar Pradesh

वाराणसी: दशाश्वमेध वार्ड माडल वार्ड बनेगा,नगर निगम के जोनल अधिकारी ने संभाली कमान

नगर निगम की टीम

—सात बीटों का निर्धारण कर दशाश्वमेध माडल वार्ड में होगी सफाई,प्रतिदिन चलेगा अभियान

वाराणसी,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर प्रथम चरण में 6 वार्डों को माडल वार्ड बनाया जाना है। जिसमें दशाश्वमेध वार्ड का भी चयन किया गया है। दशाश्वमेध वार्ड को माडल वार्ड बनाने के लिए निगम के जोनल अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने कमान संभाल ली है।

जोनल अधिकारी ने दशाश्वमेध वार्ड को 07 सेक्टर में बांटते हुये कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षकों की तैनाती की है। जिनके देखरेख में प्रतिदिन सुबह 7 बजे अपने निर्धारित सेक्टर में की जा रही सफाई व्यवस्था, कूड़े का निस्तारण, डोर टू डोर कूड़े का उठान आदि कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा। जोनल अधिकारी मृत्युजंय मिश्रा ने सोमवार को दशाश्वमेध वार्ड में अपनी टीम के साथ भ्रमण कर स्वच्छता जनजागरूकता अभियान चलाया। अभियान के अन्तर्गत दशाश्वमेध चौराहा से दशाश्वमेध घाट तक माईक के माध्यम से रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता अपनाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, सड़कों पर कूड़ा न फेकने, सोर्स सेग्रिगेशन के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। जोनल अधिकारी ने वार्ड की गलियों में भ्रमण कर निरीक्षण भी किया। यह जानकारी नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा पंडालों में भी स्वच्छता जन जागरूकता अभियान चलाया गया। निरीक्षण कार्यक्रम में कर अधीक्षक जय कुमार, डाक्यूमेन्ट मैनेजर प्रीति सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक वेद प्रकाश, सभी राजस्व निरीक्षक, वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन प्रा0लि0 के प्रतिनिधि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top