Uttar Pradesh

सीडीओ ने यूपीसीएलडीएफ के परियोजना प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुंदरकी में निरीक्षण करने पहुंचीं सीडीओ।

मुरादाबाद, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुंदरकी, प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर, प्राथमिक विद्यालय कुलवाड़ा तथा आंगनबाड़ी केंद्र कुलवाड़ा का निरीक्षण किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अतिरिक्त डोरमेट्री, टॉयलेट ब्लॉक एवं कंप्यूटर लैब भवन का निर्माण कार्य बंद मिला। जिस पर सीडीओ ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीसीएलडीएफ) के परियोजना प्रबंधक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी ने बालिकाओं की सुविधा, सुरक्षा और शिक्षा के लिए जरूरी संसाधनों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में बालिकाओं को एसटीईएम शिक्षा से जोड़ने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए लैब स्थापित की गई है। उन्होंने बालिकाओं को डिजिटल लर्निंग और प्रयोगात्मक शिक्षा से जोड़ने के संबंध में समुचित उपाय करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के दृष्टिगत बालिकाओं से संवाद भी किया और उन्हें शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की जरूरतों और इनके लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही सीडीओ ने भीकनपुर और कुलवाड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालयों में पहुंचकर विद्यालय की भौतिक स्थिति और सौंदर्यीकरण का जायजा लिया तथा साफ सफाई बेहतर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top