Uttar Pradesh

भजन संध्या ‘दुर्गोंत्सव’ में मनोज गुप्ता के भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया

भजना गाते मनोज गुप्ता

प्रयागराज, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । एमएनएनआईटी के आवासीय परिसर में दुर्गा पूजा समिति द्वारा 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित ‘दुर्गोत्सव’ के प्रथम दिन देर शाम तक प्रयागराज के प्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक मनोज गुप्ता ने मातारानी सहित समस्त देवी देवताओं की स्तुति भजनों के माध्यम से प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भजन संध्या के पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने मनोज गुप्ता एवं साथी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात मनोज गुप्ता ने अपने कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना से करते हुए “ऐसा प्यार बहा दे मैया“, “अइ गिरि नंदिनि“, “मैं बालक तू माता शेरा वालिए“, “जगदंबे जय जगदंबे मां“, “तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए“, “राम जी की सेना चली“, “हाथ में त्रिशूल गरवा“, “दुनिया चले ना श्री राम के बिना“ सहित लगभग दो दर्जन से अधिक भजनों को सुनाकर वातावरण में भक्तिरस का संचार करते हुए श्रोताओं को लगभग 3 घंटे तक अपने स्वरों की मधुर लहरी से आनंदित किया।

इस दौरान भजनों में उनके साथ लक्ष्मी गुप्ता ने भी कई भजनों को प्रस्तुत किया तथा संगतकारों में तबले पर सूर्या भट्ट, ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट, सिंथेसाइजर पर रवि बाजपेई एवं ढोलक पर सूजल भट्ट ने सुंदर संगत करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक निदेशक (कार्यवाहक) एमएनएनआईटी प्रो एम एम गोरे, संरक्षक प्रो पीके दत्त, डॉ अंबक कुमार राय, संरक्षक मंडल सदस्य प्रो रवि प्रकाश तिवारी, प्रो नरेश कुमार, अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष डॉ सहदेव पाढ़ी, सचिव रीतेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह सहित आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top