मुंबई, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
पालघर के बोईसर स्थित भैय्यापाड़ा में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश चौरसिया (19), निवासी आजाद नगर, बोईसर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने लड़की के प्रति एकतरफा प्रेम के चलते उसका पीछा किया। घटना के दिन लड़की स्कूल से घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने पीड़िता से छेड़छाड़ की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराएँ 75(1), 78(1), 115(1), 351(2) और पोक्सो अधिनियम की धाराएँ 8 व 12 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
